मेरठ में छात्र नेता विकुल चपराना का गुंडागर्दी वाला वीडियो वायरल, मंत्री सोमेंद्र तोमर के नाम पर युवक को घुटनों पर बैठाकर मंगवाई माफी! पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप

Oct 21, 2025 - 19:45
 0  3
मेरठ में छात्र नेता विकुल चपराना का गुंडागर्दी वाला वीडियो वायरल, मंत्री सोमेंद्र तोमर के नाम पर युवक को घुटनों पर बैठाकर मंगवाई माफी! पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) के छात्र नेता विकुल चपराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विकुल एक व्यक्ति को घुटनों पर बैठाकर हाथ जोड़ने और माफी मांगने के लिए मजबूर करता नजर आ रहा है।

घटना 19 अक्टूबर की रात तेजगढ़ी चौक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक मैनेजमेंट के दौरान एक वाहन विवाद को लेकर यह झगड़ा हुआ। वीडियो में विकुल चपराना यह कहते हुए सुना जा सकता है —
हाथ जोड़ के बोल... ओए... हाथ जोड़ के... सोमेंद्र तोमर भइया है मेरा!

गौरतलब है कि विकुल चपराना खुद को भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री सोमेंद्र तोमर का करीबी बताते हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया।

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने कड़ी नाराज़गी जताई है —
एक यूज़र ने लिखा, “@meerutpolice शर्म करो! तुम वहाँ खड़े होकर ये सब देख रहे थे, नागरिक की रक्षा की शपथ तोड़ दी।”
दूसरे ने लिखा, “देश की पुलिस का यही हाल है, इन सब पुलिसवालों को 5 साल जेल भेजना चाहिए।”
वहीं तीसरे यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, “जो आज घुटनों पर बैठा है, वही कल वोट भी इन्हीं को देगा।”

मेरठ पुलिस ने इस मामले में X (Twitter) पर बयान जारी किया है। पुलिस ने बताया —
“दोनों पक्षों में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

फिलहाल प्रशासनिक कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों में आक्रोश है, और वीडियो अब राजनीतिक असर भी पैदा कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow