भारत की मेज़बानी में यूएई में होगा एशिया कप 2025, भारत-पाकिस्तान 14 सितंबर को आमने-सामने

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और सैन्य तनाव के बावजूद एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट भारत की मेज़बानी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। इस बार एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है।
एसीसी के मुताबिक इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग। भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं।
भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी। अगर दोनों टीमें सुपर फोर और फिर फाइनल तक पहुंचती हैं, तो वे कुल तीन बार आमने-सामने आ सकती हैं। एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।
बता दें कि मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हुए संघर्ष के बाद दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर फिर से सवाल उठे थे। इस वजह से एशिया कप के आयोजन को लेकर असमंजस बना हुआ था। हालांकि, शनिवार 26 जुलाई को एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने टूर्नामेंट की तारीखों और कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा, "क्रिकेट विन्स"।
हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इस शेड्यूल पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
गौरतलब है कि 2023 में खेले गए पिछले एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था, जबकि 2022 में टी20 फॉर्मेट में हुए एशिया कप का विजेता श्रीलंका रहा था।
इस बार के टूर्नामेंट के आयोजन स्थल को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक समझौते के तहत यदि किसी टूर्नामेंट में दोनों देशों को खेलना है तो वह न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। इसी के तहत भारत की मेज़बानी में यह टूर्नामेंट यूएई में आयोजित किया जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले किस स्तर की क्रिकेटीय रोमांचकता और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं लेकर आते हैं।
What's Your Reaction?






