एल्विश यादव के घर पर अज्ञात बदमाशों की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

गुरुग्राम सेक्टर-56 स्थित मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह तड़के फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई। जानकारी के मुताबिक, तीन अज्ञात बाइकसवार बदमाशों ने करीब 5:30 बजे 10 से 12 राउंड फायरिंग की। उस समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, बल्कि वहां केवल केयरटेकर और परिवारजन थे।
पुलिस का कहना है कि फायरिंग घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर की गई, जबकि एल्विश का परिवार ऊपरी मंजिल पर मौजूद था। केयरटेकर ने ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फायरिंग धमकी या चेतावनी के तौर पर की गई हो सकती है।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से गोलियों के निशान और अन्य सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान की कोशिश में जुटी है। हालांकि अब तक एल्विश यादव की तरफ से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
बताया जा रहा है कि यूएसए में मौजूद हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के बाद एल्विश के फैंस और सोशल मीडिया पर चिंता जताई जा रही है।
एल्विश यादव, जिनका असली नाम सिद्धार्थ यादव है, एक लोकप्रिय यूट्यूबर और सिंगर हैं। वे 15 मिलियन से अधिक यूट्यूब सब्सक्राइबर्स और करोड़ों फॉलोअर्स के साथ भारतीय डिजिटल स्पेस में बड़ी पहचान रखते हैं। हालांकि उनकी पहचान कई विवादों से भी जुड़ी रही है, जिनमें सांप के जहर और रेव पार्टी केस से लेकर यूट्यूबर मैक्सटर्न पर हमले तक शामिल हैं।
???? पुलिस का कहना है कि अगर एल्विश औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हैं, तो जांच और तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी।
What's Your Reaction?






