मुंबई में शुरू हुआ ऑल अबाउट म्यूज़िक 2024, संगीत जगत की 300+ आवाज़ें एक मंच पर

Aug 20, 2025 - 12:20
 0  5
मुंबई में शुरू हुआ ऑल अबाउट म्यूज़िक 2024, संगीत जगत की 300+ आवाज़ें एक मंच पर

मुंबई में मंगलवार (20 अगस्त) से ऑल अबाउट म्यूज़िक 2024 (All About Music) का आगाज़ हुआ। अपने 9वें संस्करण में पहुँचे इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का इस बार का थीम है — “Momentum – Turning Moments into Movements” यानी पलों को आंदोलन में बदलना।

यह सम्मेलन न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान करता है। इसी मंच के जरिए पियानिस्ट स्टीव बराकट को इस साल मुंबई के प्रतिष्ठित रॉयल ओपेरा हाउस में प्रस्तुति देने का मौका मिला।

इस बार AAM ने दो नए सेगमेंट जोड़े हैं। पहला ‘Open Chair’, जिसमें श्रोता सीधे पैनल से सवाल कर बातचीत को दिशा देंगे। दूसरा ‘Pitch to Investors’, जो म्यूज़िक, टेक्नोलॉजी और संस्कृति के संगम पर काम करने वाले स्टार्टअप्स के लिए निवेशकों से जुड़ने का मंच है।

सम्मेलन में 300 से अधिक संगीत जगत से जुड़े लोग शामिल हो रहे हैं। इनमें गायिका श्रेयाघोषाल, गीतकार जावेद अख्तर, गायक अदनान सामी, सिड श्रीराम, संगीतकार सलीम मर्चेंट, निखिल चिनप्पा जैसे दिग्गजों के साथ कई उभरते कलाकार भी मौजूद हैं।

यह आयोजन संगीत नीतियों, क्षेत्रीय संगीत, एआई इनोवेशन, आर्टिस्ट डेवलपमेंट और ब्रांड सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा और केस स्टडीज़ प्रस्तुत करता है। फ्री प्रेस जर्नल इस मेगा इवेंट का मीडिया पार्टनर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow