निकेत कौशिक ने संभाला मिरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्त का पदभार, नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

Jul 14, 2025 - 21:39
 0  355
निकेत कौशिक ने संभाला मिरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्त का पदभार, नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

मिरा-भायंदर और वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय को नया नेतृत्व मिल गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री निकेत कौशिक (भा.पु.से.) ने 10 जुलाई 2025 को औपचारिक रूप से पुलिस आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व इस पद पर कार्यरत श्री मधुकर पांडे (भा.पु.से.) का तबादला अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन), महाराष्ट्र राज्य, मुंबई के पद पर किया गया है।

नए पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालते समय आयोजित समारोह में अपर पुलिस आयुक्त श्री दत्तात्रय शिंदे, पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री संदीप डोईफोडे, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री अशोक विरकर, पुलिस उपायुक्त (परिमंडल 1) श्री प्रकाश गायकवाड़, पुलिस उपायुक्त (परिमंडल 2) श्रीमती पौर्णिमा चौगुले-श्रींगी, पुलिस उपायुक्त (परिमंडल 3) श्री सुहास बावचे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे।

श्री निकेत कौशिक इससे पूर्व भ्रष्टाचार निरोधक विभाग, महाराष्ट्र राज्य, मुंबई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। पदभार संभालने के बाद उन्होंने अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य न केवल क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है, बल्कि नागरिकों की स्वतंत्रता, जीवन और उनके विधिक अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा करना भी है।

उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र पुलिस का मूलमंत्र 'सद्रक्षणाय खलनिग्रहाय' हमारे प्रत्येक कदम का मार्गदर्शन करेगा। हम सज्जनों की रक्षा और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।"

आयुक्त कौशिक ने नागरिकों से अपील की कि वे सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए नियमों और कानूनों का पालन करें। उन्होंने आशा जताई कि सामूहिक प्रयासों और जनभागीदारी के माध्यम से मिरा-भायंदर वसई-विरार को एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध समाज के रूप में विकसित किया जाएगा।

यह नियुक्ति मिरा-भायंदर और वसई-विरार की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार करती है, जिससे नागरिकों को बेहतर कानून व्यवस्था की उम्मीद बंधी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow