अनुपमा' सेट पर लगी आग पर भड़के यूनियन प्रेसिडेंट बीएन तिवारी: बोले – अब सेट जलाना इंश्योरेंस धंधा बन गया है!

Jun 30, 2025 - 13:16
Jun 30, 2025 - 14:23
 0  7
अनुपमा' सेट पर लगी आग पर भड़के यूनियन प्रेसिडेंट बीएन तिवारी: बोले – अब सेट जलाना इंश्योरेंस धंधा बन गया है!

लोकप्रिय टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर आज सुबह (23 जून) एक बड़ा हादसा हुआ, जब गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में आग लग गई। घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब सेट पर अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल गाड़ियों को बुलाया गया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सेट को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

इस घटना के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी का तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना को दुर्घटना से ज्यादा साजिशन प्रयास करार दिया। 
"हर बार सेट जलता है और फिर इंश्योरेंस क्लेम लिया जाता है। यह अब धंधा बन गया है। ये घटनाएं एक्सीडेंट कम, प्लान ज्यादा लगती हैं।"

उन्होंने फिल्म सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि वहाँ फायर सेफ्टी ऑडिट की कोई प्रक्रिया नहीं होती। सिलिंडर रखे जरूर जाते हैं, लेकिन उनकी एक्सपायरी डेट तक कोई नहीं चेक करता। आग बुझाने के जो इंतजाम दिखाए जाते हैं, वो सिर्फ दिखावा भर हैं।
बीएन तिवारी के इस बयान से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। अब सभी की नजर इस पर है कि प्रोडक्शन हाउस इस पर क्या जवाब देता है और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow