'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 9वें दिन पार किए 211 करोड़, बनी साल की दूसरी 200 करोड़ी फिल्म

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने रिलीज़ के महज 9 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने अब तक 211.13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और पहले हफ्ते में ही 175.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। 8वें दिन फिल्म ने 18.5 करोड़ और 9वें दिन शाम 7:10 बजे तक 17.38 करोड़ रुपये कमा लिए।
'सैयारा' अब 2025 की दूसरी 200 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले केवल विक्की कौशल की 'छावा' ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। 'हाउसफुल 5' जैसी बड़ी फिल्में भी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सकीं।
60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की मांग को देखते हुए स्क्रीन काउंट 2225 से बढ़ाकर 3650 कर दिया गया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्क्रीन में इजाफे के चलते फिल्म जल्द ही 250 करोड़ और शायद 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
'सैयारा' की सफलता ने यशराज फिल्म्स को साल की सबसे बड़ी हिट्स में एक और नाम जोड़ने का मौका दिया है।
What's Your Reaction?






