वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ी इंग्लैंड की मजबूत साझेदारी, लेकिन कप्तान शुभमन गिल का भरोसा फिर भी कम!

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी ऑलराउंड प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद कप्तान शुभमन गिल ने उन पर शुरुआत से भरोसा नहीं जताया। इंग्लैंड की पारी के 69वें ओवर तक सुंदर को गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया गया, जब स्कोर 300 के पार पहुंच चुका था और जो रूट व ओली पोप क्रीज पर सेट थे।
सुंदर ने आते ही लय पकड़ी और लंच ब्रेक के ठीक बाद अपने पांचवें ओवर में ओली पोप को 71 रनों पर केएल राहुल के हाथों स्लिप में कैच करवाया। यह विकेट इंग्लैंड की 144 रन की मजबूत साझेदारी को तोड़ने में अहम साबित हुआ। इसके बाद सुंदर ने अपने अगले स्पैल में इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को भी पवेलियन भेज दिया। ब्रूक सिर्फ 3 रन ही बना सके और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने उन्हें स्टंप कर शानदार काम किया।
लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में भी सुंदर ने शानदार गेंदबाज़ी की थी, इसके बावजूद कप्तान गिल द्वारा उन्हें देर से गेंद थमाना क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए सवाल खड़ा कर रहा है। सुंदर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मौके मिलने पर टीम के लिए गेम चेंजर बन सकते हैं।
What's Your Reaction?






