'बिग बॉस 19' की पहली झलक आई सामने, बदले लोगो के रंग और थीम, जन्नत जुबैर करेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

Jul 25, 2025 - 21:48
 0  2
'बिग बॉस 19' की पहली झलक आई सामने, बदले लोगो के रंग और थीम, जन्नत जुबैर करेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 19वां सीज़न जल्द ही धमाकेदार अंदाज में वापसी करने जा रहा है। शो के मेकर्स ने इसका पहला प्रोमो रिलीज़ कर दिया है जिसमें सलमान खान की आवाज़ और आंखों के रंग बदलते लोगो ने फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। इस बार 'बिग बॉस' का लोगो रंग-बिरंगे अवतार में नजर आ रहा है, जो इस बात का संकेत है कि इस सीज़न में रंग, तेवर और एनर्जी पहले से कहीं ज्यादा होगी।

'बिग बॉस 19' जल्द ही जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होने वाला है। मेकर्स ने शो की थीम और प्रोमो शूट पूरा कर लिया है, और अब दर्शक इसके ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

खास बात यह है कि शो में मशहूर टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर की वाइल्ड कार्ड एंट्री की चर्चा जोरों पर है। उनके फैंस के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा।

'बिग बॉस 19' इस बार न सिर्फ एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा, बल्कि एक नया विजुअल अनुभव भी दर्शकों को देने जा रहा है, जिसकी शुरुआत नए लोगो से हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow