पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल टूटा, 2 की मौत, कई घायल — हादसे का दर्दनाक वीडियो वायरल

पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल टूटा, 2 की मौत, कई घायल — हादसे का दर्दनाक वीडियो वायरल
महाराष्ट्र के पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना 30 साल पुराना पुल रविवार को अचानक टूटकर गिर गया। हादसे के वक्त पुल पर भारी भीड़ मौजूद थी, जिसके चलते पुल का कमजोर ढांचा दबाव नहीं झेल सका और टूट गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त कई लोग पुल पर खड़े थे, जो नदी के तेज बहाव में बहते हुए दिखाई दिए। इस भयावह हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग मदद की गुहार लगाते हुए नदी की धारा में बहते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को तत्काल इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पुल काफी समय से जर्जर अवस्था में था, इसके बावजूद लोगों की आवाजाही जारी थी। अब प्रशासन पर समय रहते मरम्मत न करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






