दक्षिण अफ्रीका ने जीता विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब, 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा

दक्षिण अफ्रीका ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। एडेन मार्करम की शानदार शतकीय पारी और कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी ने जीत की मजबूत नींव रखी।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे जबकि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 138 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त मिली और दूसरी पारी में टीम 207 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका को 282 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने पांच विकेट खोकर 285 रन बनाकर हासिल कर लिया।
मार्करम ने 207 गेंदों में 136 रनों की पारी खेली जबकि बावुमा ने 66 रन बनाए। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन विकेट लिए।
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी खिताब जीतने का 27 साल पुराना इंतजार खत्म किया। इससे पहले टीम ने 1998 में नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) जीती थी। दक्षिण अफ्रीका WTC की ट्रॉफी जीतने वाली तीसरी टीम बनी है।
What's Your Reaction?






