सोलापुर में IPS अधिकारी और डिप्टी CM अजित पवार आमने-सामने, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के सोलापुर ज़िले के माढा तालुका के कुर्डू गांव से एक बड़ा विवाद सामने आया है। यहां एंटी-इनक्रोचमेंट (अवैध खुदाई विरोधी) अभियान के दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार और 2023 बैच की IPS अधिकारी अंजली कृष्णा के बीच सीधा टकराव हो गया।
अंजली कृष्णा, जो कि वर्तमान में करमाला की डीएसपी के पद पर तैनात हैं, शिकायतों के आधार पर अवैध खुदाई रोकने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंची थीं। जब पुलिस कार्रवाई करने लगी तो खुदाई में शामिल लोगों ने विरोध किया और धमकियां भी दीं। इस दौरान स्थानीय दबंग बाबा जगताप ने अजित पवार को फोन किया और वहीं से विवाद की शुरुआत हुई।
वायरल वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि अजित पवार ने डीएसपी अंजली कृष्णा से कहा कि "ऑपरेशन तुरंत बंद करो और स्थानीय तहसीलदार से समन्वय करो। तुम बहुत हिम्मत दिखा रही हो।" उन्होंने यहां तक कहा कि "तुम पहचानती नहीं हो? मैं ही अजित पवार हूं, तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करूंगा।"
इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। विपक्षी दलों ने पवार पर सत्ता का दुरुपयोग कर अवैध गतिविधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। वहीं, जनता का बड़ा वर्ग अंजली कृष्णा की ईमानदारी और साहस की सराहना कर रहा है।
What's Your Reaction?






