हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूस्खलन, 7 कश्मीरी मजदूरों की मौत की आशंका

Sep 4, 2025 - 15:23
 0  2
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूस्खलन, 7 कश्मीरी मजदूरों की मौत की आशंका

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को हुए भीषण भूस्खलन में कम से कम 7 कश्मीरी मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। सभी मृतक जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले के तुलैल इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं और मजदूरी का काम करने कुल्लू आए थे।

जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन के कारण दो मकान ढह गए, जिसमें 12 से 13 लोग दब गए। एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी है। अब तक तीन घायलों को सुरक्षित निकाला गया है और एक शव बरामद किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा कि सीएम ऑफिस कुल्लू प्रशासन से संपर्क में है और हर संभव मदद दी जा रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश भीषण बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में हैं। 14 अगस्त को किश्तवाड़ ज़िले के चाशोती गांव में बादल फटने से 67 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 26 अगस्त को रियासी ज़िले की त्रिकुटा पहाड़ियों में भूस्खलन से 35 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow