प्रताप सरनाईक के हाथों छात्र गुणगौरव समारोह संपन्न, लकी ड्रा में मिले मोबाइल, साइकिल व लैपटॉप

Jun 16, 2025 - 01:45
Jun 30, 2025 - 14:29
 0  1709
प्रताप सरनाईक के हाथों छात्र गुणगौरव समारोह संपन्न, लकी ड्रा में मिले मोबाइल, साइकिल व लैपटॉप

मिरा-भाईंदर, 15 जून 2025 -युवासेना की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए गुणगौरव समारोह का आयोजन आज दोपहर 1 बजे लता मंगेशकर नाट्यगृह, मिरा-भाईंदर में किया गया। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र राज्य के परिवहन मंत्री  प्रताप बाबुराव सरनाईक और मनपा आयुक्त  राधा विनोद शर्मा के हस्ते संपन्न हुआ।

इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों का मनोबल बढ़ाना और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणा देना था। कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार स्वरूप मोबाइल फोन, साइकिल और लैपटॉप भी लकी ड्रॉ के माध्यम से वितरित किए गए।

फादर्स डे के खास मौके पर मंत्री श्री सरनाईक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं एक पिता के रूप में आने वाले समय में विद्यार्थियों के करियर गाइडेंस और सहायता के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।”

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षकगण एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow