मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे की बदहाली बनी मासूम की मौत का कारण, 5 घंटे जाम में फंसी एंबुलेंस
पालघर जिले के नालासोपारा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे की बदहाली ने मासूम की जिंदगी छीन ली। नालासोपारा के पेल्हार इलाके में 16 महीने का रेयान शेख चौथी मंजिल से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया था। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे मुंबई रेफर किया गया, लेकिन एंबुलेंस 5 घंटे लंबे ट्रैफिक जाम में फंसी रही और अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक हादसा एक्सप्रेसवे पर बढ़ती अव्यवस्था और प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
What's Your Reaction?