H-1B वीज़ा रिजेक्शन ने बदली ज़िंदगी, Kunal Bahl ने भारत लौटकर बनाई Snapdeal की सफलता की कहानी
शार्क टैंक इंडिया जज, उद्यमी और निवेशक कुनाल बहल ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी का एक प्रेरणादायक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि साल 2007 में माइक्रोसॉफ्ट में काम करते समय उनका H-1B वीज़ा रिजेक्ट हो गया था, जो उस वक्त उनके लिए बेहद झटका था। लेकिन यही असफलता उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट बनी। अमेरिका में रुकने का विकल्प न होने पर वे भारत लौटे और Snapdeal की शुरुआत की, जो आज देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। बहल ने संदेश दिया कि हर असफलता के पीछे बड़ी सफलता छिपी होती है, इसलिए सकारात्मक रहना ज़रूरी है। उनका यह पोस्ट आज उन लोगों को प्रेरणा दे रहा है, जिनका H-1B रिजेक्ट हुआ है या करियर में किसी झटके का सामना करना पड़ा है।
What's Your Reaction?