महरौली फार्महाउस मर्डर केस: रुपये के विवाद में केयरटेकर की हथौड़े से हत्या, शव सेप्टिक टैंक में मिला

दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित एक फार्महाउस में केयरटेकर सीताराम (42) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस वारदात के आरोप में फार्महाउस के ड्राइवर चंद्र प्रकाश (47) को पालम इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने सीताराम से 10 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन इनकार करने पर हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी और शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया।
सीताराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट 26 जुलाई को फार्महाउस कर्मचारी कमलेश द्वारा दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पुलिस को सीताराम की अंतिम मोबाइल लोकेशन फार्महाउस में मिली। संदेह होने पर सेप्टिक टैंक खोला गया, जहां से शव बरामद हुआ।
जांच में पता चला कि फार्महाउस मालिक ने टाइल्स के काम के लिए सीताराम को ₹25,000 दिए थे। आरोपी को शक था कि उसके पास पैसे हैं, फिर भी उसने मदद नहीं की। हत्या के बाद आरोपी ने कमरे से खून साफ कर बेडशीट जंगल में फेंक दी। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच जारी है।
What's Your Reaction?






