दार्जिलिंग में भूस्खलन का कहर: मिरिक में 14 की मौत, डुडिया आयरन ब्रिज ढहा — आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा सामने आया है। मिरिक इलाके में हुए भूस्खलन में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के चलते मिरिक और कुर्सियांग को जोड़ने वाला डुडिया आयरन ब्रिज ढह गया, जिससे इलाके का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। पहले मृतकों की संख्या 6 बताई जा रही थी, जो अब बढ़कर 14 हो गई है।
भारी बारिश के चलते जिले में जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। कुर्सियांग के पास नेशनल हाइवे 110 पर हुसैन खोला इलाके में सड़कें मलबे में दब गई हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों से शहर की ओर यातायात ठप हो गया है। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें और वीडियो स्थिति की भयावहता को बयां कर रहे हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में रविवार सुबह तक अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
What's Your Reaction?