मीरा भाईंदर में ‘नमो युवा रन’ का आयोजन, नशामुक्त भारत का दिया संदेश
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में किया जा रहा है। इसी के तहत मीरा भाईंदर शहर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से भव्य नमो युवा रन का आयोजन किया गया। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य समाज को नशा मुक्त भारत का संदेश देना रहा। दौड़ में शहर के बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों ने भी बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन स्थल पर सुबह से ही भारी भीड़ जुटी और सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रहित में फिटनेस और नशामुक्ति का संकल्प लिया। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा जैसे कार्यक्रमों के जरिए जनजागरण का कार्य किया जा रहा है ताकि समाज को नई दिशा मिल सके।
What's Your Reaction?