काशीमीरा RMC प्लांट ट्रक से 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, जनता का गुस्सा फूटा

मीरा-भाईंदर के काशीमीरा क्षेत्र के नीलकमल नाका पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल जा रहे 12 वर्षीय मासूम को आरएमसी प्लांट के एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। बच्चे को तुरंत आशीष अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद मासूम की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरएमसी प्लांट की गाड़ियों और डंपरों की बेलगाम आवाजाही के कारण रोजाना खतरा बना रहता है। ट्रैफिक पुलिस का ऑफिस घटना स्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है, फिर भी पुलिस 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची। लोगों ने पुलिस पर हफ्ता वसूली का आरोप लगाया और कहा कि यही वजह है कि ऐसे खतरनाक वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
कुछ दिन पहले ही परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने पुलिस आयुक्त को इन गाड़ियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना से जनता में भारी आक्रोश है और लोग मांग कर रहे हैं कि आरएमसी प्लांट तुरंत बंद किया जाए।
काशी गांव पुलिस ने ट्रक चालक प्रमोद यादव को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। अब देखना होगा कि पुलिस आयुक्त इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और जनता को कब न्याय मिलेगा।
What's Your Reaction?






