सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू रहे मौजूद

लंबे इंतज़ार के बाद आज देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया। पूर्व महाराष्ट्र राज्यपाल और वरिष्ठ राजनेता सी.पी. राधाकृष्णन ने आज भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रीमंडल और एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि वह सादगीपूर्ण जीवन, उच्च विचार और संसदीय अनुभव के धनी नेता हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि राधाकृष्णन अपने पद की गरिमा और सम्मान को और ऊँचाइयों पर ले जाएंगे।
शिंदे ने आगे कहा – “सी.पी. राधाकृष्णन जी के लंबे राजनीतिक और संसदीय अनुभव से देश की प्रगति और विकास को नई दिशा मिलेगी। महाराष्ट्र गर्व महसूस करता है कि हमारे राज्य के पूर्व राज्यपाल आज उपराष्ट्रपति बने हैं।”
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सोशल मीडिया पोस्ट कर राधाकृष्णन को बधाई दी। उन्होंने लिखा – “आपका अनुभव और राष्ट्र के प्रति समर्पण हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली को और मजबूत करेगा।”
शपथ समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि धनखड़ जी प्रोटोकॉल के अनुसार समारोह में सम्मिलित हुए।
हालाँकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस समारोह में शामिल नहीं हो पाए। उनकी जगह प्रफुल पटेल ने एनसीपी की ओर से शिरकत की। शिंदे ने स्पष्ट किया कि अजित पवार का पहले से रायगढ़ में कार्यक्रम तय था।
What's Your Reaction?






