मीरा-भाईंदर में Lotus नवरात्रि बना सबसे खास गरबा स्पॉट, 2000 से ज़्यादा लोग हुए शामिल
 
                                मीरा-भाईंदर में इस बार नवरात्रि का रंग सबसे ज्यादा Lotus गरबा महोत्सव में देखने को मिला। लगातार चार दिनों से चल रहे इस आयोजन ने गरबा प्रेमियों को पूरी तरह झूमने पर मजबूर कर दिया। चौथे दिन कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री सिमरन कौर ने मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई और हजारों गरबा प्रेमियों के साथ थिरककर पूरे माहौल को और भी खास बना दिया। संयोग से इसी दिन स्थानीय विधायक नरेन्द्र मेहता का जन्मदिन भी था, जिन्हें सिमरन कौर ने मंच से शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में करीब 20,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया, वहीं शहरभर से आए युवाओं और परिवारों ने देर रात तक गरबे का आनंद उठाया। ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों के बीच पारंपरिक और आधुनिक परिधानों में सजे-धजे लोग गरबा की ताल पर थिरकते नजर आए। यही नहीं, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर आयोजकों ने बेहतरीन प्रबंधन किया, जिससे सभी लोग आराम से इस उत्सव का हिस्सा बन सके।
मीरा-भाईंदर के कई हिस्सों में गरबा के आयोजन हुए, लेकिन Lotus Navratri सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा और अब यह शहर का सबसे खास गरबा स्पॉट बन चुका है।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            