भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति में सोलापुर मंडल रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए उठाए अहम कदम
 
                                भारी वर्षा और सीना नदी के उफान के कारण कुरदुवाडी–लातूर और कुरदुवाडी–सोलापुर रेल मार्ग पर ट्रेनों के संचालन में व्यवधान उत्पन्न हुआ, लेकिन सोलापुर मंडल रेलवे ने तत्परता और समर्पण के साथ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की। डीआरएम डॉ. सुजीत मिश्रा व वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद निरीक्षण कर हालात पर नजर रखी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों से चलाई गईं, बसों की व्यवस्था की गई, और सोलापुर, लातूर, धाराशिव, कुरदुवाडी, मोहोळ, पंढरपूर व माढा स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए। फंसे हुए यात्रियों को केले, पानी की बोतल और चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराई गई, वहीं वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व बच्चों पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही समय पर रिफंड, मेडिकल सहायता, कैटरिंग सेवाएं, अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती और सोशल मीडिया व पब्लिक अनाउंसमेंट्स से निरंतर अपडेट साझा किए गए। रेलवे के इस त्वरित और मानवीय प्रयास की यात्रियों ने सराहना की।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            