मीरा-भाईंदर में दिल दहला देने वाली वारदात – सलून चालक ने बुज़ुर्ग की हत्या कर शव नाले में फेंका, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

मीरा-भाईंदर में विजय पार्क इलाके से एक सनसनीखेज़ हत्या का मामला सामने आया है। लगभग 70 वर्षीय बुज़ुर्ग विठ्ठल का शव पुलिस ने नाले से बरामद किया है। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि इस वारदात के पीछे इलाके का ही एक सलून चालक है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने लालचवश बुज़ुर्ग की सोने की चैन छीनने के लिए उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को रात के अंधेरे में नाले में फेंक दिया था, ताकि किसी को शक न हो सके।
गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी तक पहुंची। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस वारदात से पूरे विजय पार्क इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि मामूली लालच में इंसान इंसानियत भूल जाता है।
What's Your Reaction?






