भारत में iPhone 17 सीरीज की धूम – ‘कॉस्मिक ऑरेंज’ रंग ने खींचा यूज़र्स का दिल, दुकानों पर लंबी कतारें

Sep 19, 2025 - 15:10
 0  0
भारत में iPhone 17 सीरीज की धूम – ‘कॉस्मिक ऑरेंज’ रंग ने खींचा यूज़र्स का दिल, दुकानों पर लंबी कतारें

भारत में आज से Apple iPhone 17 सीरीज की बिक्री आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में एप्पल स्टोर्स के बाहर सुबह से ही खरीदारों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कई पुराने यूज़र्स अपने पुराने आईफोन को एक्सचेंज कर अपग्रेड कर रहे हैं, वहीं कई लोग पहली बार आईफोन यूज़र बनने के लिए उत्साहित नज़र आए।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली के साकेत स्थित एप्पल स्टोर से पहला iPhone 17 खरीदने वाले ग्राहक ने अपने नए फोन के ‘कॉस्मिक ऑरेंज’ कलर को लेकर खुशी जताई। उन्होंने फोन को दिखाते हुए कहा – “ये कलर खतरनाक और बढ़िया लग रहा है। इस बार खासकर ये ऑरेंज कलर (भगवा) ज्यादा क्रेज़ में रहेगा क्योंकि भारत में भगवा बहुत स्पेशल है। मैं मुस्लिम हूं लेकिन मुझे ये कलर बहुत पसंद है।” इतना कहते हुए उन्होंने अपने नए फोन को किस भी किया।

iPhone 17 सीरीज अब Amazon, Flipkart, Apple Store India और अन्य अधिकृत रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध है। साथ ही, Blinkit और Zepto जैसी क्विक कॉमर्स ऐप्स भी कुछ शहरों में 10 मिनट के अंदर आईफोन डिलीवरी का विकल्प दे रही हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ग्राहकों के लिए कई आकर्षक लॉन्च ऑफर्स और EMI विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं।

एप्पल इंडिया ने दावा किया है कि iPhone 17 सीरीज को लेकर यूज़र्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और आने वाले दिनों में इसकी मांग और तेजी से बढ़ेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow