गणेशोत्सव पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोंकण रेलवे की विशेष व्यवस्था

Sep 3, 2025 - 16:44
 0  1
गणेशोत्सव पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोंकण रेलवे की विशेष व्यवस्था

गणेशोत्सव सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कोंकण रेलवे प्रशासन ने विशेष अनारक्षित MEMU ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेनें चिपलून से पनवेल के बीच बुधवार, 3 सितंबर और गुरुवार, 4 सितंबर 2025 को चलाई जाएंगी।

चिपलून-पनवेल MEMU (01160) सुबह 11:05 बजे चिपलून से रवाना होगी और दोपहर 4:10 बजे पनवेल पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में पनवेल-चिपलून MEMU (01159) शाम 4:40 बजे पनवेल से रवाना होकर रात 9:55 बजे चिपलून पहुंचेगी।

यह ट्रेन अंजनी, खेड़, कलंबनी बु., दिवाणखवटी, विंहरे, करंजादी, सापे वामने, वीर, गोरेगांव रोड, माणगांव, इंदापूर, कोलाड, रोहा, नागोठाणे, कसु, पेन, जीते, आपटा और सोमाटणे स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में 8 कोच होंगे जिससे यात्रियों को पर्याप्त जगह और सुविधा मिल सकेगी। साथ ही, गणेश भक्तों को यात्रा के दौरान आसानी और आराम मिलेगा।

इसके अलावा, रेलवे ने पेन और रोहा स्टेशनों पर चुनिंदा गाड़ियों के लिए प्रयोगात्मक ठहराव भी शुरू किया है। इसमें दिवा जं.-सावंतवाडी रोड एक्सप्रेस का पेन स्टेशन पर और दादर-सावंतवाडी रोड तुतारी एक्सप्रेस का रोहा स्टेशन पर ठहराव शामिल है। यह व्यवस्था 3 सितंबर 2025 से लागू होगी।

अधिक जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow