उत्तन डंपिंग ग्राउंड परिसर में लगाया गया 8,600 पौधों का मियावाकी फॉरेस्ट

Oct 11, 2025 - 19:40
 0  3
उत्तन डंपिंग ग्राउंड परिसर में लगाया गया 8,600 पौधों का मियावाकी फॉरेस्ट

मीरा-भाईंदर महानगर पालिका, HDFC लाइफ और केशव सृष्टि के संयुक्त सहयोग से उत्तन परिसर स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास एक अनोखा पर्यावरणीय अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 25,000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में 8,600 पौधे मियावाकी पद्धति से लगाए गए।

इस विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम में मीरा-भाईंदर महानगर पालिका के आयुक्त राधा विनोद शर्मा, HDFC लाइफ के पदाधिकारी और केशव सृष्टि के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आयुक्त शर्मा ने बताया कि आने वाले तीन वर्षों में यह स्थान एक घने जंगल में तब्दील हो जाएगा, जो न केवल हरियाली बढ़ाएगा बल्कि डंपिंग ग्राउंड से फैलने वाली दुर्गंध को भी कम करेगा।

उन्होंने कहा — “इस मियावाकी मॉडल के तहत लगाए गए 49 स्वदेशी प्रजातियों के पौधों को ड्रिप इरिगेशन के माध्यम से लगातार पानी दिया जाएगा, जिससे मिट्टी कटाव भी रुकेगा और ऑक्सीजन की मात्रा में भी वृद्धि होगी।”

केशव सृष्टि के पदाधिकारी विमल केडिया ने बताया कि यह परियोजना न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी उत्कृष्ट उदाहरण है।
वहीं HDFC लाइफ के प्रतिनिधियों ने कहा कि कंपनी के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह हरित उपक्रम उनके सस्टेनेबिलिटी मिशन का हिस्सा है।

पर्यावरणविदों का मानना है कि आने वाले समय में यह परियोजना मीरा-भाईंदर क्षेत्र के लिए “ग्रीन लंग्स” साबित होगी और नागरिकों को स्वच्छ हवा तथा हरियाली का तोहफा देगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow