राज ठाकरे पहुंचे ‘मातोश्री’, उद्धव ठाकरे संग हुआ पारिवारिक भोज — क्या बनने जा रहा है नया ‘ठाकरे गठबंधन’?

Oct 12, 2025 - 19:31
 0  4
राज ठाकरे पहुंचे ‘मातोश्री’, उद्धव ठाकरे संग हुआ पारिवारिक भोज — क्या बनने जा रहा है नया ‘ठाकरे गठबंधन’?

राजनीतिक गलियारों में हलचल तब बढ़ गई जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे रविवार को अपनी माता और परिवार के सदस्यों के साथ मातोश्री, यानी शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास पर “पारिवारिक लंच” के लिए पहुंचे।

राज ठाकरे ने मीडिया से कहा, “यह सिर्फ पारिवारिक मुलाकात है, मेरी मां भी साथ हैं।”
लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों के लिए यह मुलाकात केवल एक पारिवारिक भोज नहीं बल्कि आने वाले बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनावों से पहले एक संभावित राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा कर रही है।

यह पिछले कुछ महीनों में दोनों ठाकरे चचेरे भाइयों के बीच हुई छठी मुलाकात है। जुलाई में हिंदी थोपने के विरोध में आयोजित रैली में दोनों नेताओं की एक साथ मौजूदगी ने इस रिश्ते की नई शुरुआत का संकेत दिया था — लगभग 20 साल बाद दोनों एक ही मंच पर दिखे थे।

तब से दोनों परिवार कई अवसरों पर एक-दूसरे से मिलते रहे हैं — राज ठाकरे ने जुलाई में उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी, वहीं उद्धव ठाकरे ने अगस्त में दादर स्थित राज ठाकरे के निवास ‘शिवतीर्थ’ पर गणेशोत्सव के दौरान मुलाकात की थी।

सूत्रों के अनुसार, अब दोनों दलों के बीच BMC चुनावों के लिए सीट शेयरिंग पर बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि MNS ने 90 से 95 सीटों की मांग की है। अगर यह गठबंधन होता है, तो यह मुंबई, ठाणे और आसपास के क्षेत्रों में मराठी वोट बैंक को एकजुट कर सकता है।

BMC भारत की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाती है, और अगर शिवसेना (UBT) और MNS एकजुट होती हैं, तो यह महायुति गठबंधन (BJP-शिंदे गुट) के लिए एक कड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

जो शुरुआत परिवारिक मुलाकातों से हुई, वह अब महाराष्ट्र की राजनीति में नए राजनीतिक समीकरणों का मंच तैयार करती दिख रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow