बेंगलुरु गर्ल्स पीजी में नकाबपोश घुसपैठिया, युवती से छेड़छाड़ और लूट की वारदात

बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सुद्दगुंटेपल्या पुलिस स्टेशन के पास स्थित एक गर्ल्स पीजी (पेयिंग गेस्ट) में देर रात एक नकाबपोश युवक घुस गया और वहां सो रही एक युवती से छेड़छाड़ करने के साथ ₹2,500 रुपये लूटकर फरार हो गया। यह घटना शुक्रवार, 29 अगस्त की रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि नकाबपोश आरोपी ने लॉबी में महिला पर हमला किया, जब वह उसका विरोध कर रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी चाकू लेकर आया था और पीड़िता को धमकाया कि अगर उसने शोर मचाया तो उसे मार डालेगा।
घटना के समय आरोपी ने अन्य डॉरमेट्री के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया ताकि कोई भी युवती मदद के लिए बाहर न आ सके। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।
यह वारदात पीजी और हॉस्टल्स में रहने वाली युवतियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
What's Your Reaction?






