कल्याण: महिला का मोबाइल छीनकर भागा 18 वर्षीय युवक, राहगीरों ने रंगे हाथ पकड़ा

कल्याण के अंबिवली इलाके में गुरुवार दोपहर एक नाटकीय घटना देखने को मिली, जब 50 वर्षीय महिला का मोबाइल फोन 18 वर्षीय प्रवासी युवक ने छीन लिया। युवक ने महिला से व्हाट्सऐप के ज़रिए डॉक्यूमेंट मंगवाने के बहाने फोन मांगा और अचानक मौका पाकर भाग निकला।
पीड़िता, सत्यभामा आचेलाल जायसवाल (50), निवासी मोहेने बाज़ारपेठ, अपने काम से सर्व सेवा केंद्र गई थीं। उसी दौरान यूपी निवासी और बेरोज़गार युवक उल्फान हकीमदीन मोहम्मद (18) उनसे मिला और किराए पर आरा मिल लेने की बात करने लगा। उसने कहा कि उसे अपने गांव से आधार और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट मंगवाने हैं लेकिन उसके पास मोबाइल नहीं है। महिला ने मदद के लिए फोन दिया, लेकिन उसने अचानक फोन छीनकर भागना शुरू कर दिया।
सत्यभामा ने तुरंत शोर मचाया और स्थानीय लोगों से मदद मांगी। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए युवक का पीछा किया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान लोगों ने उसे जमकर सबक भी सिखाया।
खड़कपाड़ा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि युवक पहले से किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहा है या नहीं।
What's Your Reaction?






