बॉम्बे हाईकोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमाके की धमकी से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को एक ईमेल मिला जिसमें बम धमाके की धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद पूरे परिसर को तुरंत खाली कराया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और गहन सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
घटना के बाद जज, वकील और स्टाफ़ सदस्य घबराकर कोर्ट परिसर से बाहर निकलते दिखाई दिए। सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की साइबर जांच जारी है और इसकी उत्पत्ति का पता लगाया जा रहा है।
इसी दिन दिल्ली हाईकोर्ट को भी धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद वहां भी अफरा-तफरी मच गई। कोर्ट की कार्यवाही बीच में रोक दी गई और पूरे भवन को खाली कराया गया। ईमेल भेजने वाले ने दावा किया था कि कोर्ट परिसर में तीन बम लगाए गए हैं जिन्हें दोपहर 2 बजे के बाद विस्फोट किया जाएगा।
हालांकि गहन तलाशी के बाद अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि ईमेल कनीमोझी थेविदिया नाम से बने आईडी से भेजा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली और मुंबई दोनों जगह हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
What's Your Reaction?






