नोएडा में दहेज हत्या कांड: निक्की भाटी हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पति- सास पहले से सलाखों के पीछे, ससुर फरार

Aug 25, 2025 - 12:01
 0  1
नोएडा में दहेज हत्या कांड: निक्की भाटी हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पति- सास पहले से सलाखों के पीछे, ससुर फरार

ग्रेटर नोएडा में दहेज प्रथा की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। 28 वर्षीय निक्की भाटी की हत्या के मामले में सोमवार, 25 अगस्त को पुलिस ने उसके देवर (पति का भाई) को गिरफ्तार कर लिया। यह इस केस में तीसरी गिरफ्तारी है।

निक्की को उसके पति ने दहेज की मांग को लेकर घर में जिंदा जला दिया था। पति विपिन भाटी को शनिवार, 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, जबकि सास दया भाटी रविवार, 24 अगस्त को हिरासत में ली गई। अब तक ससुर फरार है। पुलिस के अनुसार, चारों ससुराल वालों का नाम निक्की की बड़ी बहन कंचन की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर में शामिल है।

पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि आरोपी पति विपिन ने रविवार को हिरासत से भागने की कोशिश की, जिस दौरान पुलिस मुठभेड़ में उसे पैर में गोली लगी। इससे पहले उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें वह निक्की को मारता-पीटता नजर आया। घटना से कुछ घंटे पहले ही उसने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखते हुए लिखा था— “क्यों छोड़कर चली गई? दुनिया मुझे कातिल कह रही है, निक्की।”

घटना ग्रेटर नोएडा के सिरसा क्षेत्र की है, जहां निक्की को पहले पीटा गया और फिर लाइटर से आग लगाकर मार डाला गया। मौके पर मौजूद उनके छोटे बेटे ने स्थानीय मीडिया को बताया, “उन्होंने पहले मम्मा पर कुछ डाला, फिर थप्पड़ मारा और बाद में लाइटर से आग लगा दी।”

निक्की की बहन कंचन ने भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “उस रात मुझ पर भी हमला किया गया। मुझसे कहा गया कि घर से 36 लाख रुपये लाओ। उन्होंने कहा— ‘एक का दहेज मिला, अब दूसरी का क्या?’” कंचन ने बताया कि दोनों बहनों को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा।

गंभीर रूप से झुलसी निक्की को पहले पड़ोसियों ने फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

निक्की की मौत के बाद कासना थाने के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोग हाथों में तख्तियां लेकर “निक्की को न्याय दो” की मांग करते नजर आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow