देहरादून में बादल फटने से हाहाकार, पुल क्षतिग्रस्त – कई घर जलमग्न, Tapkeshwar Mahadev मंदिर तक पहुँचा पानी

Sep 16, 2025 - 12:31
 0  1
देहरादून में बादल फटने से हाहाकार, पुल क्षतिग्रस्त – कई घर जलमग्न, Tapkeshwar Mahadev मंदिर तक पहुँचा पानी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। भारी बारिश के चलते देहरादून–हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर फन वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास का पुल क्षतिग्रस्त हो गया। तेज़ रफ्तार से बहते पानी के डर से आसपास के इलाकों में डूबने का खतरा बढ़ गया और ट्रैफिक मूवमेंट भी ठप हो गया।

भारी बारिश के बाद तपोवन क्षेत्र में कई घर पानी में डूब गए, वहीं सहस्रधारा और आईटी पार्क इलाकों में भी जलभराव देखने को मिला। कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है, जबकि 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

सबसे चौंकाने वाली तस्वीरें तपकेश्वर महादेव मंदिर से आईं, जहां तामसा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और मंदिर प्रांगण पानी में डूब गया। पानी हनुमान जी की मूर्ति तक पहुँच गया, हालांकि गर्भगृह सुरक्षित रहा। मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने कहा, “सुबह 5 बजे से नदी तेज़ी से बहने लगी और पूरा मंदिर प्रांगण डूब गया। कई जगहों पर नुकसान हुआ है। लोगों को फिलहाल नदियों के पास नहीं जाना चाहिए।”

भारी बारिश का असर ऋषिकेश तक देखने को मिला, जहां चंद्रभागा नदी का जलस्तर सामान्य से ऊपर बह रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि वे 16 सितंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाएँगे। सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दिन को सादगी और सेवा को समर्पित किया जाएगा। धामी ने कहा, “समाज और ज़रूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा उत्सव है।”

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को देहरादून पहुँचे थे और उन्होंने राज्य के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow