उल्हासनगर में 2 साल के बच्चे को शिक्षिका ने जड़ा थप्पड़, MNS कार्यकर्ताओं ने किया स्कूल पर हमला
 
                                उल्हासनगर के एक प्राइवेट किंडरगार्टन में 2 साल के मासूम बच्चे को शिक्षिका द्वारा कान पर थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में आक्रोश फैल गया। वीडियो में दिखा कि कविता सिखाते समय जब बच्चा ताली नहीं बजा पाया तो शिक्षिका ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे बच्चा सहम गया। इस घटना के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और प्रशासन से जवाब मांगते हुए तोड़फोड़ की। MNS ने मांग की है कि सभी किंडरगार्टन पर नियम लागू हों, शिक्षकों की मानसिक और पुलिस जांच अनिवार्य की जाए तथा स्कूलों में CCTV कैमरे लगाकर अभिभावकों को फुटेज देखने की अनुमति दी जाए। वहीं, स्कूल प्रशासन ने बताया कि संबंधित शिक्षिका अस्थायी रूप से नियुक्त थी और उसे पहले ही हटा दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने स्कूल डायरेक्टर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            