अभिषेक बनर्जी का चुनाव आयोग पर हमला: “वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है तो पीएम मोदी इस्तीफा दें, लोकसभा भंग हो”

Aug 12, 2025 - 14:39
 0  2
अभिषेक बनर्जी का चुनाव आयोग पर हमला: “वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है तो पीएम मोदी इस्तीफा दें, लोकसभा भंग हो”

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। बनर्जी ने कहा कि अगर चुनाव आयोग खुद मान रहा है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, तो प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और लोकसभा भंग कर दी जानी चाहिए।

पीटीआई के अनुसार, अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग चुनिंदा राज्यों में ही मतदाता सूची की जांच कर रहा है। उन्होंने कहा, “गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट सही बताई जा रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल, बिहार या तमिलनाडु में नहीं। अगर SIR होता है तो यह पूरे देश में होना चाहिए।”

टीएमसी नेता ने दावा किया कि मौजूदा सरकार अगर इसी वोटर लिस्ट के आधार पर चुनी गई है, तो उसकी वैधता शून्य और अमान्य है। उन्होंने कहा, “इसी लिस्ट से प्रधानमंत्री चुने गए, बीजेपी के 240 सांसद बने और राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ। अगर इसमें गड़बड़ी है, तो पूरे सिस्टम पर सवाल उठता है।”

बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बिहार में SIR इसलिए करवाया, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर सभी को वोट डालने का अधिकार मिलेगा, तो वह इस साल होने वाले चुनाव में हार जाएगी। उन्होंने मांग की कि सभी राज्यों के लिए एक समान नियम लागू किया जाए और अलग-अलग जगहों पर अलग प्रक्रिया अपनाना बंद हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow