CEC ग्यानेश कुमार पर विपक्ष का निशाना, राहुल गांधी के 'वोट चोरी' आरोपों के बीच INDIA गठबंधन ला सकता है महाभियोग प्रस्ताव

Aug 18, 2025 - 13:41
 0  2
CEC ग्यानेश कुमार पर विपक्ष का निशाना, राहुल गांधी के 'वोट चोरी' आरोपों के बीच INDIA गठबंधन ला सकता है महाभियोग प्रस्ताव

संसद के मानसून सत्र में सियासत और तेज हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ग्यानेश कुमार को हटाने के लिए महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। यह कदम कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बाद उठाया जा सकता है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि पार्टी लोकतांत्रिक ढांचे में उपलब्ध सभी हथियारों का इस्तेमाल करेगी। उन्होंने कहा, “जरूरत पड़ने पर महाभियोग प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।”

यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब एक दिन पहले ही CEC ग्यानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। कुमार ने इन आरोपों को “संविधान का अपमान” करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी या तो शपथपत्र दाखिल करें या देश से माफी मांगें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “तीसरा कोई विकल्प नहीं है। सात दिनों में शपथपत्र नहीं मिलने का मतलब यह होगा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं।”

कुमार ने यह भी कहा कि राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों और उनके द्वारा नियुक्त BLO की रिपोर्ट्स सही तरीके से शीर्ष नेतृत्व तक नहीं पहुँच रही हैं, या फिर जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

इसी बीच राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग उनसे शपथपत्र मांग रहा है, लेकिन जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने यही आरोप लगाए थे, तब उनसे शपथपत्र नहीं मांगा गया।

राहुल गांधी ने 7 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में बड़े पैमाने पर चुनावी धांधली की गई। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र के महादेवपुरा विधानसभा सीट पर लगभग 1,00,250 फर्जी वोट डाले गए, जिससे भाजपा की जीत सुनिश्चित की गई।

अब देखना होगा कि विपक्ष सचमुच महाभियोग प्रस्ताव लाता है या नहीं। फिलहाल इस मुद्दे पर संसद और देश की राजनीति में गर्मा-गर्मी बढ़ना तय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow