संसद रत्न पुरस्कार 2025: रवि किशन, सुप्रिया सुले, नरेश म्हस्के सहित 17 सांसद सम्मानित

नई दिल्ली में आज संसद रत्न पुरस्कार 2025 समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के 17 सांसदों को उनके उत्कृष्ट संसदीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा दिया गया, जो सांसदों के सदन में योगदान और सक्रियता के आधार पर चयन करता है।
सम्मान पाने वाले सांसदों में बीजेपी से रवि किशन और दिनेश शर्मा, कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़, एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले, शिवसेना (उद्धव गुट) से अरविंद सावंत और ठाणे से शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद नरेश म्हस्के का नाम शामिल है।
इस मौके पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पुरस्कार सांसदों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की पहचान है और यह दूसरों को भी प्रेरणा देगा। उन्होंने सभी सम्मानित सांसदों को बधाई दी।
सांसद नरेश म्हस्के ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जताते हुए इसे ठाणे की जनता के आशीर्वाद और समर्थन का परिणाम बताया।
यह पुरस्कार कार्यक्रम सांसदों की पारदर्शिता, भागीदारी और जिम्मेदार कार्यशैली को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
What's Your Reaction?






