मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: 25 गाड़ियां आपस में टकराईं, एक महिला की मौत, 21 घायल

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रविवार को खोपोली टोल नाके के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मुंबई की ओर जा रहे एक ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। इस कारण पीछे चल रही करीब 25 गाड़ियां एक के बाद एक टकरा गईं।
इस हादसे में 35 वर्षीय अनीता एकहांडे, जो उस्मानाबाद की निवासी थीं, की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को पहले खोपोली नगरपालिका अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें नवी मुंबई के कामोठे स्थित एमजीएम अस्पताल भेजा गया। घायलों में बॉम्बे हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश की पत्नी भी शामिल हैं।
दुर्घटना स्थल पर भारत रिजर्व बटालियन, देवदूत टीम, हाइवे पुलिस और हेल्प फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने मिलकर बचाव कार्य किया और महज 45 मिनट में सड़क को साफ कर दिया गया।
पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है और मेडिकल जांच में उसके नशे में न होने की पुष्टि हुई है। मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?






