मीरा-भाईंदर महानगरपालिका की "डीप क्लीन ड्राइव" मुहिम शुरू, आयुक्त ने स्वयं लिया सहभाग

मीरा-भाईंदर महानगरपालिका ने आज शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को शहर में "डीप क्लीन ड्राइव्ह" का आयोजन किया। यह विशेष स्वच्छता अभियान महानगरपालिका आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद अ. शर्मा (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन और उपस्थिती में आयोजित किया गया।
आयुक्त ने हटकेश चौक परिसर में स्वयं उपस्थित होकर इस स्वच्छता मोहिमेत सक्रिय सहभाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. सचिन बांगर, सहायक आयुक्त योगेश गुणीजन, स्वच्छता निरीक्षक, अग्निशमन दल और सफाई कर्मचारी भी मौजूद थे।
आज के दिन शहर के कुल 10 प्रमुख स्थलों पर व्यापक स्तर पर सफाई कार्य किया गया। बारिश के बाद जमा हुए कचरे की सफाई, सार्वजनिक स्थानों, बाजार क्षेत्रों और सड़कों की विशेष सफाई कर नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया।
महानगरपालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी इस मुहिम में सक्रिय रूप से सहयोग दें और "स्वच्छ शहर, सुंदर शहर" की दिशा में योगदान करें।
What's Your Reaction?






