उलवे सेक्टर 25 में मामूली कहासुनी बनी जानलेवा — सुरक्षा गार्ड की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
 
                                नवी मुंबई के उलवे सेक्टर 25 स्थित वैikunth Pride बिल्डिंग में देर रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां मामूली विवाद के बाद दो युवकों ने इमारत के सुरक्षा गार्ड की चाकू मारकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान 26 वर्षीय उदयराम केहरी साऊद के रूप में हुई है, जो नेपाल का रहने वाला था और इसी बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों ऋषिकेश रामदास रांजणे (25) और सूरज सनलाल जायसवाल (25) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों Flat No. 402 में रहते थे।
घटना 4 अक्टूबर की रात करीब 1:30 बजे की है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी अक्सर देर रात गरबा खेलकर लौटते थे और गेट खोलने में देरी को लेकर गार्ड से झगड़ा करते थे। उसी रात फिर से विवाद हुआ, जिसमें गुस्से में आकर उदयराम ने गेट का लॉक आरोपी की ओर फेंक दिया, लेकिन वह नहीं लगा। इससे नाराज़ होकर ऋषिकेश ने चाकू निकालकर उदयराम के पेट में वार कर दिया।
वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल गार्ड को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उलवे पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या (IPC 302) का मामला दर्ज कर लिया है।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            