हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

श्रद्धा का केंद्र और तीर्थ नगरी हरिद्वार रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे का गवाह बनी। मनसा देवी मंदिर में सुबह की आरती के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों का इलाज हरिद्वार जिला अस्पताल में चल रहा है और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह की आरती के समय मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। अचानक किसी कारणवश धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। अफरा-तफरी में कई लोग गिर पड़े, जिससे यह दुखद हादसा हुआ।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मंदिर में अव्यवस्थित भीड़ और प्रवेश-निकास व्यवस्था के कारण हालात बेकाबू हो गए। सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
घटना के तुरंत बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मंदिर को फिलहाल श्रद्धालुओं से खाली करवा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है। मंदिर परिसर में लगे CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा सके।
यह हादसा एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन की गंभीरता को उजागर करता है।
What's Your Reaction?






