विरार में महिला सफाईकर्मी की हरकत CCTV में कैद, मोबाइल चोरी की कोशिश नाकाम

विरार (पश्चिम) के योगीराज कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में एक महिला सफाईकर्मी की संदिग्ध हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई। वायरल वीडियो में वह कचरा उठाने के बहाने एक फ्लैट के अंदर जाती है और मोबाइल फोन उठाकर बाहर निकल आती है।
CCTV फुटेज में साफ दिखता है कि महिला ने पहले आसपास देखा, फिर मौका पाकर मोबाइल उठा लिया। बाहर निकलने के बाद उसने ऐसे बर्ताव किया मानो कुछ हुआ ही न हो। लेकिन जैसे ही उसकी नज़र सोसायटी के CCTV कैमरे पर पड़ी, वह घबरा गई।
इसके बाद महिला तुरंत फ्लैट पर वापस गई और दरवाज़ा खटखटाकर मोबाइल लौटाते हुए दावा किया कि उसने फोन बाहर पड़ा हुआ पाया था और लौटाने आई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि अगर CCTV कैमरा न होता तो शायद मोबाइल कभी वापस न मिलता।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में गुस्सा फैल गया है। कई यूज़र्स ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अभी तक यह साफ नहीं है कि पुलिस में कोई शिकायत दर्ज हुई है या नहीं।
What's Your Reaction?






