फरीदाबाद में बहू की बेरहमी से हत्या, घर के सामने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया शव – पति और ससुर गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के पल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशन नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दो महीने से लापता चल रही 24 वर्षीय महिला तन्नू का शव उसके ही ससुराल के बाहर 10 फीट गहरे गड्ढे से बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति अरुण सिंह और ससुर भूत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सास और ननद की तलाश जारी है।
तन्नू की शादी दो साल पहले अरुण से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया था और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। परेशान होकर तन्नू एक साल तक मायके में रही, लेकिन पंचायत के समझौते के बाद वह दोबारा ससुराल लौटी, जहां उसकी हत्या कर दी गई।
19 अप्रैल को तन्नू के लापता होने की सूचना परिवार को नहीं दी गई। 23 अप्रैल को मायकेवालों को बताया गया कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर चली गई है। अगले दिन पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। ससुराल पक्ष लगातार उसे खोजने का नाटक करता रहा, लेकिन हकीकत यह थी कि उसकी हत्या उसी दिन कर दी गई थी।
पुलिस को तब सुराग मिला जब मृतका के परिवार ने ससुराल के सामने खुदे गड्ढे पर शक जताया और खुदाई की मांग की। जांच के दौरान राजमिस्त्री ने बताया कि गड्ढा टॉयलेट के नाम पर खुदवाया गया था, लेकिन अगले ही दिन निर्माण रुकवा दिया गया और ऊपर से ईंट और मिट्टी डाल दी गई। जब जेसीबी से खुदाई कराई गई तो नीचे से तन्नू का शव बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हत्या से पहले तन्नू का एक वीडियो जबरन बनवाया था, जिसमें वह कह रही थी कि वह घर छोड़कर जा रही है। इसी वीडियो को ससुराल पक्ष ने पुलिस और मायकेवालों को दिखाकर गुमराह करने की कोशिश की।
फिलहाल पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। यह घटना एक बार फिर दहेज प्रताड़ना और महिला हिंसा की भयावह सच्चाई को सामने लाती है।
What's Your Reaction?






