मुंबई में ड्रग माफिया का भंडाफोड़ – कोड वर्ड्स, डिजिटल वॉलेट और कर्नाटक से करोड़ों की तस्करी

मुंबई पुलिस को ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। सांताक्रूज पुलिस ने कर्नाटक के हुबली शहर में छापा मारते हुए ₹124 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त की है। यह तस्करी बेहद हाईटेक तरीके से हो रही थी, जहां तस्कर ‘कोडेड कम्युनिकेशन’, मोबाइल एप्स और डिजिटल वॉलेट्स का इस्तेमाल कर रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह ड्रग रैकेट मुंबई, कर्नाटक और संभवतः अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से जुड़ा हो सकता है। ड्रग्स की सप्लाई और पेमेंट के लिए ऐसे कोड वर्ड्स का इस्तेमाल किया जाता था, जिन्हें डिकोड करना मुश्किल होता। इससे पुलिस और एजेंसियों को चकमा देना आसान होता था।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस नेटवर्क की कड़ियाँ अंडरवर्ल्ड और जेल में बंद अपराधियों से जुड़ती दिख रही हैं। पुलिस ने मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है और कुछ फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने इस ऑपरेशन को “अब तक की सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाइयों में से एक” बताया है।
What's Your Reaction?






