मीरा भाईंदर में ‘बेटी है तो कल है’ कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बोले – बिहार में बनेगी एनडीए की एकतरफा सरकार

मीरा भाईंदर: ‘बेटी है तो कल है’ संस्था की ओर से मीरा भाईंदर शहर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सीतामढ़ी से सांसद देवेशचंद्र ठाकुर समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, “एनडीए की एकतरफा सरकार बनने जा रही है और मुख्यमंत्री का चेहरा केवल नीतीश कुमार ही होंगे।”
चिराग पासवान ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार को तेज़ी से विकास की राह पर ले जाया जाएगा।
What's Your Reaction?






