मीरा-भाईंदर मनपा पर मनसे का महामोर्चा सफल, सभी प्रमुख मांगें मानी गईं
 
                                मीरा-भाईंदर महानगरपालिका पर महाराष्ट्र नवनिर्माण मनपा कामगार कर्मचारी सेना ने अध्यक्ष अभिनंद चव्हाण के नेतृत्व में निकाले गए महामोर्चे को बड़ी सफलता मिली, जहां कंत्राटी कामगारों की सभी प्रमुख मांगें मान ली गईं। इस दौरान 13 मृत कामगारों की ग्रैच्युइटी उनके खातों में जमा की गई, वहीं बाकी सेवानिवृत्त, मृत और बीमार कामगारों की ग्रैच्युइटी एक महीने के भीतर जमा करने का आश्वासन दिया गया। वृक्ष प्राधिकरण विभाग के कामगारों के अवकाश भत्ते 15 अक्टूबर तक दिए जाएंगे, जबकि स्मशानभूमि, अग्निशमन और औषध फवारणी विभाग के कामगारों का वेतन हर माह की 10 तारीख तक देने का लिखित आश्वासन अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे ने दिया। साथ ही गार्डन विभाग के कामगारों के अवकाश भत्ते उनके खातों में जमा कर दिए गए हैं और पुराने ठेकेदारों के बकाया भुगतान भी शीघ्र किए जाएंगे। इस महामोर्चे में बड़ी संख्या में मनसे पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            