पाहलगाम आतंकी हमले पर NIA का बड़ा खुलासा: सिर्फ 3 लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों ने की थी 26 लोगों की हत्या

Aug 28, 2025 - 22:56
 0  2
पाहलगाम आतंकी हमले पर NIA का बड़ा खुलासा: सिर्फ 3 लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों ने की थी 26 लोगों की हत्या

28 अगस्त, गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहली बार आधिकारिक बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बायसारन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में केवल तीन लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ था। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।

यह बयान ऑपरेशन महादेव के बाद आया है, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया था। इससे पहले प्रत्यक्षदर्शियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की रिपोर्ट में चार से पाँच आतंकियों की संलिप्तता की बात कही गई थी, लेकिन अब NIA ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

जांच में सामने आया कि आतंकियों ने पहले इलाके की रेकी की थी। उन्होंने बायसारन को इसलिए चुना क्योंकि यह अपेक्षाकृत अलग-थलग था, पुलिस की मौजूदगी कम थी और पर्यटकों की आवाजाही ज़्यादा रहती थी। दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को आतंकियों ने 3,000 रुपये देकर भोजन और पनाह ली थी। दोनों OGWs को गिरफ्तार कर लिया गया है और NIA उनके खिलाफ चार्जशीट तैयार कर रही है।

इसके अलावा, NIA अधिकारियों ने मालेगांव ब्लास्ट केस पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि फैसले को आए लगभग एक महीना हो चुका है, लेकिन एजेंसी ने अभी यह तय नहीं किया है कि अपील दाखिल की जाएगी या नहीं। केस फाइल की विस्तृत समीक्षा चल रही है, जिसके बाद कानूनी राय लेकर आगे का कदम उठाया जाएगा।

गृह मंत्री ने संसद में पहले ही बताया था कि ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकी मारे गए थे और अब NIA की रिपोर्ट ने यह पुष्टि कर दी है कि वही आतंकी पाहलगाम हमले के जिम्मेदार थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow