जॉन अब्राहम का बयान: “मैं कभी ‘छावा’ या ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में नहीं बनाऊंगा”

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी नई फिल्म तेहरान के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 14 अगस्त को Zee5 पर रिलीज होगी। साल 2012 में इजरायली राजनयिकों पर हुए हमलों पर आधारित यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है। जॉन, देशभक्ति और राजनीतिक विषयों वाली फिल्मों में अपनी अलग पहचान रखते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने ‘राष्ट्रवादी’ फिल्मों पर अपना स्पष्ट रुख रखा है।
‘इंडिया टुडे’ से बातचीत में जॉन ने कहा कि ऐसी कई फिल्में कट्टरपंथ की सीमा तक चली जाती हैं और दर्शकों की भावनाओं को भड़काने से परहेज नहीं करतीं। उन्होंने साफ किया कि वह कभी छावा या द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में नहीं बनाएंगे। जॉन का कहना है कि इस तरह की फिल्में जब एक अति-राजनीतिक माहौल में दर्शकों को प्रभावित करने के उद्देश्य से बनाई जाती हैं और भारी दर्शक वर्ग पाती हैं, तो यह उनके लिए “डरावना” है।
सेंसरशिप पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “सेंसरशिप जरूरी है, लेकिन इसे जिस तरह से कंट्रोल किया जाता है, उस पर सवाल उठते हैं। मैं न दक्षिणपंथी हूं, न वामपंथी, मैं अराजनीतिक हूं।” उन्होंने यह भी माना कि दक्षिणपंथी फिल्मों को ज्यादा दर्शक मिलना एक चिंता का विषय है, लेकिन उन्होंने व्यावसायिक सफलता के बजाय अपनी सोच पर अडिग रहने का रास्ता चुना है।
गौरतलब है कि इस साल विक्की कौशल स्टारर छावा मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। वहीं, विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स 2022 में 341 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और इसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सम्मानित भी किया गया था।
What's Your Reaction?






