गोविंदा बीमा योजना में बड़ा घोटाला, फर्जी संस्थाओं पर गोविंदा संगठन का आरोप

Aug 5, 2025 - 18:26
 0  7
गोविंदा बीमा योजना में बड़ा घोटाला, फर्जी संस्थाओं पर गोविंदा संगठन का आरोप

  महाराष्ट्र राज्य दहीहंडी गोविंदा असोसिएशन (MRDGA) ने गोविंदा बीमा योजना में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सरकार से जांच की मांग की है। असोसिएशन का कहना है कि राज्य सरकार की गोविंदा सुरक्षा बीमा योजना के तहत कुछ फर्जी और नाममात्र की संस्थाएं योजना का लाभ ले रही हैं, जबकि वास्तविक गोविंदा पथकों को इससे वंचित रखा गया है।

MRDGA के सचिव सुरेश लाड ने बताया कि इस योजना के तहत गोविंदाओं के लिए 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन इसका लाभ सिर्फ सीमित और कथित फर्जी संस्थाओं को ही दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कई संस्थाओं ने बिना किसी गोविंदा की उपस्थिति के नामांकन किया और बीमा का पैसा हड़प लिया।

असोसिएशन ने बीते तीन वर्षों के सभी बीमा दावों की जांच और सही पथकों को लाभ देने की मांग को लेकर सरकार को आवेदन सौंपा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार समय रहते उचित कदम नहीं उठाती, तो वे आंदोलन करेंगे।

इस मामले में व्यापक स्तर पर जांच और पारदर्शिता की मांग करते हुए, दहीहंडी असोसिएशन ने सभी गोविंदा पथकों से सतर्क रहने का आह्वान किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow