पर्वतीय आपदा: उत्तरकाशी के गांव में बादल फटा, 20+ होटल बह गए, दर्जनों लापता

राज्य के पर्वतीय क्षेत्र उत्तरकाशी में मंगलवार को प्रकृति का कहर देखने को मिला, जब धाराली गांव में भीषण बादल फटने (Cloudburst) की घटना ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। भारी बारिश और अचानक आई जलप्रलय ने गांव को पूरी तरह बहा दिया। इस आपदा में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि 20 से अधिक होटल और होमस्टे भी बाढ़ की चपेट में आकर बह गए।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा साझा किए गए सोशल मीडिया वीडियो में दिखा कि पहाड़ों से आई तेज़ जलधारा ने घरों, दुकानों और ढांचों को मलबे में बदल दिया। यह घटना खीर गंगा नदी के कैचमेंट क्षेत्र में बादल फटने के कारण हुई, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार, एसडीआरएफ, सेना, और स्थानीय राहत टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और राहत व बचाव अभियान तेज़ी से जारी है। गांव के एक निवासी राजेश पंवार ने बताया कि लगभग 10-12 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं और बचाव कार्य समय के खिलाफ दौड़ की तरह चल रहा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी। जिला प्रशासन और राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।
What's Your Reaction?






